BUDAUN NEWS: झोलाछाप का इंजेक्शन, मरीज की हालत बिगड़ी, परिजनों ने सीएमओ से शिकायत

https://www.sudarshantimes.com/2024/02/budaun-news-quack-gave-wrong-injection-to-the-old-man.htmlBUDAUN NEWS: झोलाछाप का इंजेक्शन, मरीज की हालत बिगड़ी, परिजनों ने सीएमओ से शिकायत

बदायूं: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मीरा सराय निवासी ईश्वरी की तबियत बिगड़ने पर परिवार वाले उन्हें झोलाछाप के पास ले गए। आरोप है कि झोलाछाप ने ईश्वरी को इंजेक्शन लगा दिया, जिसके बाद उनकी तबियत और ज्यादा बिगड़ गई

परिवार वाले ईश्वरी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज से भी उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया।

ईश्वरी के बेटे ने सीएमओ डॉ. अब्दुल सलाम से झोलाछाप के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

सीएमओ डॉ. अब्दुल सलाम ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना झोलाछाप डॉक्टरों के खतरे को उजागर करती है। लोगों को झोलाछाप डॉक्टरों से सावधान रहना चाहिए और केवल योग्य डॉक्टरों से ही इलाज करवाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

#झोलाछाप #इंजेक्शन #मरीज #बदायूं #सीएमओ

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال