BUDAUN NEWS: हाईवे पर बाइक की टक्कर में किशोरी की मौत, तीन घायल

https://www.sudarshantimes.com/2024/02/budaun-bijnor-highway-bike-accident.html
BUDAUN NEWS: हाईवे पर बाइक की टक्कर में किशोरी की मौत, तीन घायल

बिल्सी: रविवार शाम बदायूं-बिजनौर हाईवे पर गांव सिद्धपुर चित्रसेन के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 17 वर्षीय किशोरी निधि की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं।

थाना क्षेत्र गांव उलैया निवासी प्रेमलता अपनी चचेरी बहन निधि और रिश्तेदार मुलायम सिंह के साथ बाइक से खरीदारी करने बिल्सी जा रहे थे। रास्ते में बिजनौर-बदायूं हाईवे पर गांव सिध्दपुर चित्रसेन के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक से इनकी बाइक की टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर गांव खैरी का अकरम था।

हादसे में बाइक सवार चारो लोग घायल हो गए। कुछ देर के बाद निधि ने दम तोड़ दियापुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

यह घटना सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करती है। सड़क पर वाहन चलाते समय हमें सावधानी बरतनी चाहिए और यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

#हादसा #मौत #घायल #बिल्सी #बदायूं #बिजनौर

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال