UAE FIRST HINDU TEMPLE: पीएम मोदी ने मुस्लिम देश में किया पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन, जाने मंदिर बनने की लागत और क्षेत्रफल को ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन के UAE दौरे के दौरान अबु धाबी में 27 एकड़ क्षेत्र में बने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। इस मंदिर का निर्माण बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) ने किया है, जिसकी लागत 700 करोड़ रुपए है। प्रधानमंत्री ने मंदिर में मौजूद मूर्तियों की पूजा भी की।

https://www.sudarshantimes.com/2024/02/uae-first-hindu-temple.html


मोदी ने अपने दौरे के दौरान दुबई में राष्ट्रपति जायद अल नाहयान से मुलाकात की और द्विपक्षीय बैठक भी हुई। इसके बाद, प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया और 65 हजार भारतीयों से मिलकर मंदिर के उद्घाटन पर बातचीत की। उन्होंने राष्ट्रपति नाहयान के साथ मंदिर के प्रस्ताव को समर्थन देने पर कृतज्ञता व्यक्त की और उन्हें धन्यवाद दिया।

https://www.sudarshantimes.com/2024/02/uae-first-hindu-temple.html


Previous Post Next Post

نموذج الاتصال