शानदार उपलब्धि: 720 में से 715 अंक हासिल कर प्रदेश स्तर पर किया नाम रोशन, उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रचा इतिहास



शाहजहांपुर के ऋषभ सिंह ने नीट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रचा इतिहास

शाहजहांपुर के बाडूजई प्रथम आवास विकास निगम निवासी ऋषभ सिंह ने नीट (राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 720 में से 715 अंक हासिल किए हैं। सामान्य वर्ग में भी 85 प्रतिशत अंक पाकर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और पूरे प्रदेश में नाम रोशन किया है। 


शिक्षक माता-पिता के सपूत की यह उपलब्धि

ऋषभ, अपने शिक्षक माता-पिता भुवनेश कुमार चौहान और रविंद्र प्रभा ठाकुर के सपूत हैं। पहले भी उन्होंने तक्षशिला स्कूल से सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले में टॉपर बनने का गौरव हासिल किया था।  


परिवार और शिक्षकों ने दी बधाई

ऋषभ की इस शानदार उपलब्धि पर उनके परिवार, मित्रों और रिश्तेदारों ने फोन और घर आकर बधाइयां दी हैं। पुवायां इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जे.पी. मौर्य, संजय मिश्रा, पुनीत शर्मा, अजय, शंभू सिंह चौहान आदि शिक्षकों ने भी उन्हें बधाई दी है।


सपना डॉक्टर बनने का 

ऋषभ ने बताया कि उनका हमेशा से लक्ष्य डॉक्टर बनना रहा है और इस सफलता ने उन्हें अपने सपने को साकार करने की राह पर और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال