हिंदू-मुसलमान के आधार पर हो रहा है ध्रुवीकरण - बरेलवी

हिंदू-मुसलमान के आधार पर हो रहा है ध्रुवीकरण - बरेलवी


मुस्लिम समाज का विकास है मकसद: बरेलवी

बदायूं में आयोजित एक प्रेसवार्ता में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने कहा कि उनका मकसद मुस्लिम समाज को आगे बढ़ाना है। इस लक्ष्य के लिए वे उस दल का समर्थन करेंगे जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हरा सकेगा, चाहे उसका प्रत्याशी किसी भी दल से हो।  


चुनाव से हटकर हिंदू-मुसलमान का मुद्दा 

मौलाना बरेलवी ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव शुरू में विकास के मुद्दे पर केंद्रित था, लेकिन अब यह हिंदू-मुसलमान के आधार पर ध्रुवीकरण की दिशा में बढ़ रहा है। उन्होंने आगामी दिनों में "सर्जिकल स्ट्राइक" जैसे नारे भी सुनने की आशंका जताई।


अखिलेश पर साधा निशाना    

मौलाना बरेलवी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के मुख्तार अंसारी के घर जाकर फातिहा पढ़ने का कारण सिर्फ यह चुनाव था, वरना वे वहां नहीं जाते। साथ ही उन्होंने कहा कि आजम खान के जेल जाने के लिए अखिलेश जिम्मेदार हैं।


यहां स्पष्ट है कि मौलाना बरेलवी ने अपने बयान में चुनावी राजनीति और धर्म-जाति के मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी है। वे हिंदू-मुसलमान के आधार पर हो रहे ध्रुवीकरण से चिंतित दिखे और मुस्लिम समाज के विकास को उनकी प्राथमिकता बताया।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال