उझानी। घंटाघर चौराहे के पास सोमवार रात दूसरी मंजिल पर कमरे की किबाड़ें उखाड़कर सराफ की दुकान में घुसा चोर गुल्लक से नकदी समेट ले गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में वह गुल्लक लोहे की सरिया से खोलते नजर आ रहा है।
भदवारगंज मोहल्ला निवासी चरनजीत अदलक्खा की चौराहे के पास स्थित दुकान में सराफा और कपड़े का कारोबार करते हैं। सोमवार शाम को वह दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह लौटे तो दुकान के अंदर गुल्लक खुली मिली। उसमें रखे करीब 14 हजार रुपये नहीं थे। कागज भी दुकान में बिखरे पड़े मिले। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो दुकान में अंदर घुसा चोर गुल्लक तोड़ते नजर नजर आ गया। उन्होंने छत पर जाकर देखा तो दूसरी मंजिल पर बने कमरे की किबाड़ें उखड़ी मिलीं।
सराफ ने फोन करके पुलिस को बुला लिया। पुलिस कर्मियों ने मौका मुआयना के बाद छत और आसपास इलाके पर भी गौर किया। फुटेज से पता लगा है कि चोर रात में करीब 11 बजे घुसा था। गुल्लक खोलने के लिए उसने लोहे की सरिया का भी इस्तेमाल किया है। चोर का चेहरा भी काफी हद तक साफ नजर आ रहा है। सराफ ने फुटेज पुलिस को भी सौंप दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि चोर अगर अलमारी का लॉक तोड़ने में सफल हो जाता तो लाखों रुपये का नुकसान हो जाता। सराफ ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर भी दे दी है।
दुकान से छह-सात कदम दूर है पुलिस बूथ
सराफ चरनजीत अदलक्खा की दुकान से छह- सात कदम की दूरी पर ही पुलिस सहायता बूथ है। रात में पुलिस कर्मी भी बूथ पर तैनात रहते हैं। बावजूद इसके पुलिस कर्मियों की नजर चोर पर नहीं पड़ पाई, यह दुकानदारों में सवाल बना हुआ है। सराफ ने बताया कि रात में 11 बजे के करीब तो चौराहे के आसपास काफी चहलकदमी भी रहती है। करीब आधा घंटे में ही वह घटना को अंजाम देकर निकल गया।
सराफ ने फोन करके पुलिस को बुला लिया। पुलिस कर्मियों ने मौका मुआयना के बाद छत और आसपास इलाके पर भी गौर किया। फुटेज से पता लगा है कि चोर रात में करीब 11 बजे घुसा था। गुल्लक खोलने के लिए उसने लोहे की सरिया का भी इस्तेमाल किया है। चोर का चेहरा भी काफी हद तक साफ नजर आ रहा है। सराफ ने फुटेज पुलिस को भी सौंप दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि चोर अगर अलमारी का लॉक तोड़ने में सफल हो जाता तो लाखों रुपये का नुकसान हो जाता। सराफ ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर भी दे दी है।
दुकान से छह-सात कदम दूर है पुलिस बूथ
सराफ चरनजीत अदलक्खा की दुकान से छह- सात कदम की दूरी पर ही पुलिस सहायता बूथ है। रात में पुलिस कर्मी भी बूथ पर तैनात रहते हैं। बावजूद इसके पुलिस कर्मियों की नजर चोर पर नहीं पड़ पाई, यह दुकानदारों में सवाल बना हुआ है। सराफ ने बताया कि रात में 11 बजे के करीब तो चौराहे के आसपास काफी चहलकदमी भी रहती है। करीब आधा घंटे में ही वह घटना को अंजाम देकर निकल गया।