PAYTM FASTAG: अब नहीं करेगा काम, जाने कैसे कराये दूसरे बैंक में पोर्ट और कैसे निकाले फंसा हुआ पैसा ? - Paytm Fastag Se Fasa Hua Paisa Kaise Nikale ?

एनएचएआई ने फास्टैग जारी करने वाले अधिकृत बैंकों की सूची से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बाहर कर दिया है। ऐसे में पेटीएम फास्टैग अकाउंट अब काम नहीं करेगा। इससे बरेली जिले के हजारों वाहन स्वामियों को परेशान हो सकती है। हालांकि इससे बचने के लिए वाहन स्वामी दूसरे बैंक में फास्टैग पोर्ट करा सकते हैं। पेटीएम फास्टैग पर रोक की वजह से बरेली जिले में हजारों वाहन स्वामियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए समय रहते आप अपने फास्टैग को दूसरे बैंक में पोर्ट करा सकते हैं या फिर नया फास्टैग इंस्टाल करा लें। 


https://www.sudarshantimes.com/2024/02/paytm-fastag-se-fasa-hua-paisa-kaise-nikale.html


बरेली से लखनऊ, दिल्ली, टनकपुर मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के टोल प्लाजा हैं। तीनों टोल से 24 घंटे में 35,000 से अधिक वाहन गुजरते हैं। इनमें से 28 हजार वाहनों का फास्टैग पेटीएम पेमेंट बैंक से कनेक्ट है। अब फास्टैग जारी करने वाली अधिकृत टैग सूची से पीटीएम पेमेंट बैंक को बाहर कर दिया गया है। भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी ने 32 अधिकृत बैंकों को फास्टैग सेवाओं के लिए अधिकृत किया है।

इस तरह करें निरस्त:

- फास्टैग पेटीएम पोर्टल पर लॉगइन करें।

- यूजर आईडी, वॉलेट आईडी और पासवर्ड डालें।

- फास्टैग नंबर और मोबाइल नंबर भरें। 

- पेज नीचे स्क्रॉल कर हेल्प एंड सपोर्ट के विकल्प पर जाएं। 

- फिर नीड हेल्प विद नॉन ऑर्डर रिलेटेड क्वेरीज पर क्लिक करें। 

- फास्टैग प्रोफाइल अपडेट से जुड़ी क्वेरीज का विकल्प चुनें।

- फिर आई वांट टू क्लोज माई फास्टैग का विकल्प चुनें और दिए गए निर्देशों का पालन करें।

इस तरह करें पोर्ट:

सबसे पहले उस बैंक के कस्टमर केयर को फोन कीजिए, जिसमें आप फास्टैग को पोर्ट कराना चाहते हैं। वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) समेत जरूरी जानकारियां देने पर फास्टैग पोर्ट हो जाएगा।

इन बैंकों का ले सकते हैं फास्टैग:

एयरटेल पेमेंट बैंक, इलाहाबाद बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, पीएनबी, यूनियन बैंक, साउथ इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, आईडीबीआई बैंक, केनरा बैंक।

एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक बीपी पाठक ने बताया कि पेटीएम पेमेंट बैंक वाला फास्टैग निरस्त करा लें। अगर किसी टोल प्लाजा से निकल रहे हैं तो वहां मौजूद निजी सर्विस एजेंसियों के कर्मचारी पांच मिनट में नया फास्टैग इंस्टाल कर देंगे। आप बैंक के जरिये भी नया फास्टैग मंगा सकते हैं, लेकिन इसमें पांच-सात दिन का समय लग सकता है। पेटीएम पेमेंट बैंक बंद होने की प्रतीक्षा न करें। समय रहते ही नया फास्टैग लगवा लें।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال