उझानी में एक टेंपो की टक्कर से घायल होने वाली 9 महीने की हंशिका की मौत के बाद, उसकी मां विनीता ने भी देर रात दम तोड़ दिया। विनीता और पति अखिलेश को बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन विनीता की मौत हो गई। घायल अखिलेश की हालत में सुधार है, जबकि पुलिस ने हादसे के बाद टेंपो को कब्जे में ले लिया है। परिवार में तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
BUDAUN NEWS: टेंपो की टक्कर से पहले बेटी और फिर मां ने भी तोड़ा दम, देखें पूरी खबर
byDevansh Raj
-
0