BUDAUN NEWS: बांकेलाल की हत्या में बदायूं पुलिस को प्रेम प्रसंग से जुड़े सुराग मिले, देखे पूरी खबर


https://www.sudarshantimes.com/2024/02/budaun-bankelal-murder-case-new-lead.html


बिहारी की गौंटिया निवासी मुकद्दम उर्फ बांकेलाल की हत्या में बदायूं पुलिस को प्रेम प्रसंग से जुड़े सुराग मिले हैं। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें ग्राम प्रधान भी शामिल हैं। उन्हें महिला के साथ संबंध जाँचने के लिए पूछताछ किया जा रहा है। महिला के पति पर भी हत्या का केस दर्ज है, जिसमें उसे जमानत पर छूट मिली है। इस घटना में महिला ने पहले अभिवादन की और फिर बांकेलाल की हत्या कर दी। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال