BUDAUN NEWS: बदायूं के हजरतपुर इलाके में फसलों को बचाने के लिए खेत में की गई तारकशी से एक युवक की जान चली गई।

 बदायूं के हजरतपुर इलाके में फसलों को बचाने के लिए खेत में की गई तारकशी से एक युवक की जान चली गई। तारकशी में करंट आ रहा था, उसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। बदायूं के हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव बघौरा में रविवार रात तारकशी में करंट आने से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हाकिम पुत्र सोहनपाल रविवार रात अपने खेत पर फसल की रखवाली करने गया था। इसी दौरान युवक करंट की चपेट में आ गया। परिवार वालों के मुताबिक हाकिम खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। वह रविवार रात अपने खेत पर फसल की रखवाली करने गया था। पड़ोसी खेत मालिक ने तारकशी लगा रखी थी। रात उसमें करंट लगा दिया था। 

https://www.sudarshantimes.com/2024/02/budaun-curremt-accident.html


जैसे ही युवक तारकशी की चपेट में आया कि उसकी करंट लगने से मौत हो गई। सुबह ग्रामीण जब खेतों पर पहुंचे तो उन्होंने युवक का शव खेत में पड़ा देखा। इसकी सूचना पर युवक के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। थाना पुलिस भी वहां आ गई। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال