Election 2024: Bareilly Mandal Election 2024, Amit Shah Rally In Bareilly & Budaun

Election 2024: Bareilly mandal election 2024, Amit Shah Rally In Bareilly & Budaun


उत्तर प्रदेश में बिगुल फूंकेंगे बड़े नेता, होगा सियासी रण

उत्तर प्रदेश के बरेली, बदायूं और आंवला लोकसभा क्षेत्रों में आज सियासी गरमागरमी देखने को मिलेगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन क्षेत्रों में अपने-अपने दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे।


अमित शाह की बरेली और बदायूं में रैलियां

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह सुबह 10 बजे त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से बरेली के हार्टमैनरामलीला मैदान जाएंगे और भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह बदायूं के लिए रवाना होंगे और वहां इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक और रैली करेंगे।


उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी आंवला में करेंगे प्रचार 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी आज बरेली आएंगे। वे आंवला लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में दोपहर 12.30 बजे इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वे दोपहर 11.50 बजे त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे।  


अखिलेश करेंगे आंवला और बदायूं में रैलियां

सपा मुखिया अखिलेश यादव भी इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों के लिए मैदान में उतरेंगे। वे दोपहर 12.15 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचकर सीधे हेलीकॉप्टर से बदायूं के बहेड़ी जाएंगे। वहां एआरटीओ ऑफिस के सामने वाले मैदान में सपा प्रत्याशी आदित्य यादव के समर्थन में जनसभा करेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से देवचरा बाजार के सामने आंवला पहुंचेंगे और वहां प्रत्याशी नीरज मौर्य के लिए रैली आयोजित करेंगे।


इस तरह, इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में आज सियासी रण गरमाया रहेगा और बड़े नेताओं की रैलियों से माहौल गर्म बना रहेगा।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال