Loksabha Election 2024: शिवपाल यादव की जगह आदित्य यादव क्यों, क्या भाग रहे हैं शिवपाल यादव ?

मुलायम सिंह यादव ने हमेशा युवाओं को महत्व दिया, अब आदित्य यादव भी मैदान में -

सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने स्पष्ट किया है कि वह मैदान छोड़कर नहीं भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की मांग और पार्टी की रणनीति के तहत आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि, रणनीति को वे सार्वजनिक नहीं कर सकते।


शिवपाल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमेशा युवाओं को महत्व दिया है। जब अखिलेश यादव को टिकट दिया था, तब वह मात्र 26 साल के थे और जब धर्मेंद्र यादव को मैनपुरी से चुनाव लड़ाया गया था तो वह 25 साल के थे। अब आदित्य यादव भी युवा हैं और उनका नामांकन शुभ मुहूर्त पर होगा।

बदायूं लोकसभा क्षेत्र में सपा के उम्मीदवार के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आरोपों पर शिवपाल ने कहा कि भाजपा वालों ने मैनपुरी और घोसी में भी बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन सपा ने वहां जीत दर्ज की। बदायूं में भी सपा मजबूत है और जीत मिलेगी।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال