बदायूं में नामांकन: रूट डायवर्जन का असर नहीं, जाम की स्थिति बनी



शहर में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के मद्देनज़र लागू किया गया रूट डायवर्जन शुक्रवार को प्रभावी नहीं दिखा। कचहरी तिराहे पर वाहनों का आवागमन जारी रहा।

रूट डायवर्जन का असर नहीं:

- पुलिस के अनुसार, 12 अप्रैल से 22 अप्रैल तक भामाशाह चौक से इस्लामिया इंटर कॉलेज तक का क्षेत्र सील कर दिया गया था।
- इस दौरान रूट डायवर्जन लागू होना था, लेकिन शुक्रवार को ऐसा नहीं हुआ।
- सुबह से शाम तक यातायात व्यवस्था पहले की तरह चलती रही।

कचहरी तिराहे पर जाम:

- भाजपा प्रत्याशी के पहला परचा दाखिल करने के बाद महाराणा प्रताप तिराहे पर जाम की स्थिति बन गई।
- ई-रिक्शा, ऑटो, कार और रोडवेज बसें सहित सभी वाहन इधर-उधर गुजरते रहे।
- पुलिस कर्मियों को वाहनों को हटवाकर यातायात शुरू कराना पड़ा।

अगले दिनों में सख्ती:

- जब प्रत्याशियों के साथ ज्यादा भीड़भाड़ होगी, उस दिन रूट डायवर्जन प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।
- भामाशाह चौक से इस्लामिया इंटर कॉलेज तक का क्षेत्र तब पूरी तरह सील कर दिया जाएगा।
- अभी तक पुलिस कुछ लोगों पर भी यातायात नहीं रोक पा रही है।
Previous Post Next Post

نموذج الاتصال