Budaun News: बदायूं जिले में सरकारी दंत स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, ₹700000 तंखा के बाद भी ऐसी हालत


जिले में 12 दंत चिकित्सकों को मिल रही है अच्छी सैलरी, लेकिन मरीजों को नहीं मिल पा रहा उपचार ?

स्वास्थ्य विभाग हर महीने बदायूं जिले के 12 दंत चिकित्सकों को सात लाख से अधिक सैलरी दे रहा है। लेकिन इन चिकित्सकों के पास न तो रूट कैनाल ट्रीटमेंट (आरसीटी) के लिए डेंटल चेयर हैं और न ही संबंधित रसायन, जिससे वे मरीजों का पूर्ण उपचार नहीं कर पा रहे हैं।

जिले के 16 सीएचसी में केवल 8 में डेंटल चेयर

जिले की 16 सीएचसी में केवल 8 में डेंटल चेयर हैं। उझानी, सहसवान और बिसौली पर तो मौजूद डेंटल चेयर कबाड़ हो चुकी हैं। वजीरगंज में भले ही एक चेयर दिखाई गई, लेकिन वहां कोई नई चेयर नहीं है।

रूट कैनाल ट्रीटमेंट की सुविधा नहीं

जिले के कई सीएचसी पर न तो आरसीटी के लिए केमिकल व अन्य उपकरण उपलब्ध हैं और न ही इसकी सुविधा है। सिर्फ दांत उखाड़ने की सुविधा ही मिल पा रही है।

कार्यवाहक सीएमओ का कहना, आरसीटी सुविधा होनी चाहिए

कार्यवाहक सीएमओ डॉ. अब्दुल सलाम ने कहा कि अभी तक उनके पास जिले के सीएचसी में क्या-क्या सुविधाएं हैं, इसकी पूरी जानकारी नहीं है। लेकिन आरसीटी की सुविधा होनी चाहिए और अगर नहीं है तो इसे जल्द चेक कराया जाएगा।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال