Mukhtar Ansari Death: जेल में हार्ट अटैक से माफिया डॉन का निधन


जेल में हार्ट अटैक से माफिया डॉन का निधन 


करीब ढाई साल से जेल में बंद पूरब के माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। मुख्तार को मौत से करीब तीन घंटे पहले ही इलाज के लिए मंडलीय कारागार से मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जहां नौ डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुटी थी।

मुख्तार का परिवार भी बांदा के लिए लखनऊ से चल चुका है। इधर हालात बिगड़ने न पाए, इसके लिए जिले भर की पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है। जेल के भीतर भी पुलिस फोर्स तैनात है।

मुख्तार की मौत की खबर जैसे ही मंडलीय कारागार पहुंची, वहां बंदियों की चहल-पहल थम सी गई। बंदियों से लेकर जेल के सिपाहियों और अधिकारियों को भी यकीन नहीं हो रहा था कि मुख्तार अब अपनी बैरक में कभी वापस नहीं आएगा।

मुख्तार का परिवार और समर्थकों को इस असंभावित हादसे के बारे में सूचित किया गया है।

मुख्तार अंसारी पर विभिन्न धाराओं में करीब 64 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें हत्या, जानलेवा हमला, धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट और अन्य गंभीर आरोप शामिल हैं।

अतीक हत्याकांड के बाद से मुख्तार के समर्थकों के घरों पर भी प्रशासन ने जेसीबी चलाई थी।
Previous Post Next Post

نموذج الاتصال