Budaun News: पेंशन-सम्मान निधि के नाम पर लोगों से ठगी, अंगूठा लगवाकर तीन लोगों से ठगे 10,500 रुपये

Budaun News: पेंशन-सम्मान निधि के नाम पर लोगों से ठगी, अंगूठा लगवाकर तीन लोगों से ठगे 10,500 रुपये


बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुरा में एक ठग ने लैपटॉप और फिंगर स्कैनर का इस्तेमाल करके तीन लोगों से 10,500 रुपये ठग लिए। उसने ग्रामीणों को बताया कि वह शौचालय, पेंशन, सम्मान निधि और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन लेने आया है।

ठग ने ग्रामीणों से आधार कार्ड और अंगूठा लेकर उनके खाते से रुपये निकाल लिए। जब ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

ठगी का तरीका

ठग ने ग्रामीणों को बताया कि वह सरकार की तरफ से आया है और शौचालय, पेंशन, सम्मान निधि और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन ले रहा है। उसने ग्रामीणों से आधार कार्ड और अंगूठा लेकर फिंगर स्कैनर पर स्कैन करवा लिया। इसके बाद उसने उनके खाते से रुपये निकाल लिए।

सावधानियां

  • अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं।
  • किसी भी व्यक्ति को अपना आधार कार्ड न दें।
  • अनजान व्यक्ति के कहने पर अंगूठा न लगाएं।
  • किसी जनसेवा केंद्र पर ही जाकर आवेदन करें।
  • ठगी का शिकार होने पर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।
  • गांव में ऐसे व्यक्ति पहुंचे तो तुरंत थाना पुलिस को सूचना दें।

साइबर थाना प्रभारी का कहना

साइबर थाना प्रभारी विनोद कुमार वर्धन ने बताया कि अंगूठा लगवाकर रुपये निकालने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें और किसी भी योजना के लिए आवेदन करने से पहले पुलिस या किसी विश्वसनीय व्यक्ति से सलाह लें।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال