राशन सही, पर सस्ती गैस की कमी: शेरवानी और धर्मेन्द्र यादव का आरोप
बदायूं : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सलीम शेरवानी ने बाबा साहब के समता मूलक समाज के सपने की सच्चाई पर जोर दिया।
उन्होंने बताया कि समाजवादियों ने बाबा साहब डॉ. आंबेडकर के सपने को साकार किया है और भविष्य में भी वे संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना की और बताया कि राशन तो मिल रहा है, लेकिन सस्ती गैस नहीं मिल रही है।
पीडीए पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित जन पंचायत में सलीम शेरवानी ने राष्ट्रीय नेतृत्व की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। उन्होंने डॉ. आंबेडकर के उद्देश्य को साकार करने के लिए समृद्धि में साझेदारी करने की भी पुनरावृत्ति की।
इस दौरान, बाबा साहेब वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार जाटव, रेखा चंद्रा, योगेंद्र तोमर, साजिद अली, ओमबीर सिंह, विमलेश कुमारी, सीएल गौतम, अमित मथुरिया, प्रभात अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान, सलीम शेरवानी ने आबिद को आंवला से टिकट दिलाने की सिफारिश की और इसे समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि आंवला सीट से ही आबिद को चुनाव लड़ना चाहिए।