BUDAUN NEWS: बरेली, बदायूं और मथुरा अब नहीं रहेंगे दूर मोदी सरकार का बदायूं के लोगों को ₹2000 करोड़ रुपए का तोहफा, देखे पूरी खबर

BUDAUN NEWS: उझानी में, राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचआईए) के तहत मथुरा से बरेली तक फोरलेन का तीसरा चरण शुरू करने के लिए केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ एक बैठक की। गडकरी ने उन्हें तीसरे चरण के काम को शीघ्रता से शुरू करने का आश्वासन दिया। पहले चरण का काम मथुरा से ही प्रारंभ हो चुका है।

https://www.sudarshantimes.com/2024/02/modi-government-gift-of-2000-crore-to-the-people-of-badaun.html
BUDAUN NEWS: बरेली बदायूं और मथुरा अब नहीं रहेंगे दूर मोदी सरकार का बदायूं के लोगों को ₹2000 करोड़ रुपए  का  तोहफा 


दिल्ली में बुधवार को नितिन गडकरी से मिलने के बाद, बीएल वर्मा ने बताया कि मथुरा से बरेली तक फोरलेन सड़क का निर्माण चार चरणों में पूरा होना है। पहले चरण में, मथुरा से सिकंद्राराऊ तक काम शुरू हो चुका है। दूसरे चरण में, सिकंद्राराऊ से कासगंज बाइपास और तीसरे चरण में, कासगंज बाइपास से बदायूं बाइपास तक काम होना है।


बदायूं बाइपास से बरेली तक की फोरलेन सड़क चौथे चरण में बनेगी। तीसरे चरण के कार्य को जल्दी शुरू कराने के लिए सहकारिता राज्यमंत्री ने गडकरी के सामने प्रस्ताव रखा है, जिसके बाद उन्होंने वन विभाग से एनओसी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद काम शुरू करने का आश्वासन दिया है।


उझानी में, इसी तहत रिंग रोड बाइपास का निर्माण भी होगा। रिंग रोड बाइपास छतुइया से मेडिकल कॉलेज के आसपास बनेगा। ज़मीन अधिग्रहण और उनके स्वामियों के मुआवजा भी त्वरित दिलाने पर दोनों मंत्रियों के बीच चर्चा हुई। तीसरे चरण के निर्माण कार्य पर करीब दो हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

गड़करी से बदायूं के लिए मांगा एक और बाइपास

बीएल वर्मा ने बदायूं के लिए एक अतिरिक्त बाइपास का निर्माण कराने के लिए भी नितिन गडकरी से बातचीत की। उझानी की तरह ही बदायूं में भी एक अतिरिक्त बाइपास बन जाने से वाहन सवार लोगों को दिक्कत नहीं होगी। बता दें कि बदायूं और उझानी में एक-एक बाइपास पहले से है।

सबकुछ आसान होगा... पहाड़ पर घूमो या करो ताज का दीदार

मथुरा से बरेली तक फोरलेन सड़क बन जाने के बाद बहुत कुछ बदल जाएगा। पहाड़ों और आगरा में ताज के दीदार के लिए सैलानी इसी फोरलेन से होकर सफर करेंगे। बीच में कछला गंगाघाट और शूकर क्षेत्र सोरों का तीर्थ स्थल को भी नए आयाम मिलेंगे। कछला को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने के लिए केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा पहले ही प्रदेश सरकार के मंत्रियों को प्रस्ताव सौंप चुके हैं। प्रदेश के पर्यटन मंत्री उसे स्वीकृति भी दे चुके हैं।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال