कल बदायूं के कोर्ट में होगी नीलकंठ मंदिर बनाम जमा मस्जिद की सुनवाई , देखें पूरी खबर

मंदिर बनाम मस्जिद कोर्ट केस

अखिल भारत हिंदू महासभा सचिव मुकेश पटेल की ओर से यह राज्य का दायर की गई थी इस याचिका के तहत हिंदू समाज का यह कहना है कि बदायूं में सोता मोहल्ला में स्थित जो  जामा मस्जिद है वह पहले नीलकंठ महादेव का मंदिर था इस याचिका के तहत 30 जनवरी यानी मंगलवार को सुनवाई होनी थी लेकिन एक वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन हो जाने के कारण सुनवाई टल गई।


मंदिर होने के सबूत 

दावे के समर्थन में गजेटियर और ऐतिहासिक पुस्तकों के साक्ष्य दिए हैं। और साथ ही साथ हिंदू पक्ष का यह भी कहना है कि मंदिर के अंदर एक ऐसा कैमरा है जिसके अंदर हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां कैद है मंदिर होने के सबूत  कई महीनों से याचिका की पोषणीयता पर सुनवाई चल रही है।

वर्तमान समय में यह मामला सीनियर डिवीजन सिविल जज की फास्ट्रेक अदालत में चल रहा है 

अगली सुनवाई 

कल यानी की 9 फरवरी 2024 को इसकी सुनवाई की तारीख है अब देखने वाली बात यह है कि कल क्या इस केस पर कोई निर्णय हो पाएगा या फिर कल भी यह कैसे एक और तारीख का इंतजार करेगा 

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال